शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम 27 मई 2018 को पूरे 5 साल के हो गए हैं। करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की तरह की शाहरुख के बेटे अबराम भी एक स्टारकिड हैं। बी टाउन में अबराम जितने पॉपुलर हैं उससे कई ज्यादा उनकी पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया में है। आर्यन और सुहाना के बाद अबराम शाहरुख के तीसरे बच्चे हैं। इसके चलते शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमे उनके छोटे बेटे अबराम उनके साथ नजर आ रहे हैं। अबराम अपनी मॉम के साथ काफी जॉली मूड में दिखाई दे रहे हैं।
अबराम ने तस्वीरों में ब्लैक कलर की टीशर्ट और फ्लॉरल केपरी पहनी हुई है। वहीं मॉम गौरी ने ब्लैक टॉप और डेनिम जींस पहनी हुई है। दोनों मां और बेटे जमीन पर बैठे हैं और एक दूसरे के साथ मस्त हैं। इन तस्वीरों में अबराम के चेहरे पर बड़ी प्यारी सी स्माइल दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए अबराम की मॉम ने उनके लिए क्यूट सा मेसेज लिखा है। गौरी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे मॉय गॉर्जियस।
बता दें, कुछ वक्त पहले शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना खान का भी बर्थडे था। गौरी ने अुने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम से अपनी बेटी की एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बेटी सुहाना को विश किया था। बता दें, साल 2013 में अबराम का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ। शाहरुख के फैन्स के बीच में उनका छोटा बेटा अबराम भी उतना ही पॉपुलर है जितना की अबराम के पिता।
