बॉलिवुड सुपर स्टार शाहरुख खान ने मंगलवार को हंसराज कॉलेज दिल्ली जाकर आखिरकार अपनी डिग्री ले ही ली। शाहरुख ने इस कॉलेज से साल 1988 में बीए पास किया था लेकिन अब तक अपनी डिग्री लेने कॉलिज नहीं जा पाये थे। शाहरुख की आने खबर जैसे ही उनके फैंस को मिली कॉलेज में भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई।
Fan took me to Delhi my younger days and today to my college. Thank you yrf and Maneesh. JABRA mazaa aayaa. pic.twitter.com/o4yzsWIwNI
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 16, 2016
सिर्फ हंसराज ही नहीं बल्कि आसपास के दूसरे कॉलेज से भी कई स्टूडेंट शाहरुख के देखने आ पहुंचे। इस साल आने वाली अपनी फिल्म फैन का गाना भी शाहरुख ने मंगलवार को रिलीज किया। फिल्म फैन में शाहरुख गौरव का रोल निभा रहे हैं जो हंसराज कॉलेज में पड़ता है। फिल्म फैन का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। वहीं फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स की बैनर तले हो रहा है। 15 अप्रैल को फिल्म के रिलीज होने की संभावना है।