Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के ‘किंग ऑफ़ रोमांस’ शाहरुख़ खान आज अपना 56 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर उनके खास दोस्त फिल्ममेकर करण जौहर ने ‘किंग खान’ से पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है। करण जौहर का कहना है कि शाहरुख़ खान ने उनके करियर को ही नहीं बल्कि उनकी पूरी जिंदगी को एक नया आकार दिया।

करण ने सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैं उनसे (शाहरुख़ खान से) पहली बार करण-अर्जुन के सेट पर मिला था। मैं काजोल के साथ घुमने के लिए अपने पिता के साथ निकला था। उस वक़्त मुझे ये एहसास नहीं था कि मैं एक ऐसे व्यक्ति से मिलने जा रहा हूं जो मेरे करियर, मेरे जीवन और मेरे अस्तित्व को आकार देगा।’

करण जौहर ने आगे शाहरुख़ खान की तारीफ में लिखा है, ‘उनके टैलेंट पर्सनालिटी के बारे में तो सबको पता है लेकिन मुझे उनकी अच्छाई और सच्चे मन को भी जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आप एक शानदार पिता, एक रॉक सॉलिड पति, एक प्यारे भाई और कमाल के दोस्त हैं। आपको बहुत प्यार भाई। आपकी हर मन्नत पूरी और भरपूर प्यार मिले। जन्मदिन की शुभकामनाएं।’

शाहरुख़ खान और करण जौहर की दोस्ती बहुत पुरानी है जिसकी शुरुआत फिल्मों में साथ काम करने के दौरान हुई थी। शाहरुख़ खान ने बतौर डायरेक्टर करण जौहर की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में काम किया था। फिल्म हिट रही थी और इसके बाद भी इस जोड़ी ने कई शानदार फ़िल्में दी जिनमें ‘कभी ख़ुशी कभी गम’, ‘माय नेम इज खान’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

बहरहाल, शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर हर साल की तरह इस साल भी फैंस काफी उत्साहित हैं। उनके बंगले मन्नत के सामने रात से ही फैंस की भारी भीड़ लगी है। हालांकि बांद्रा जोन के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि शाहरुख़ खान अपने परिवार और हाल ही में जेल से रिहा हुए अपने बेटे आर्यन खान के साथ अलीबाग में हैं। शाहरुख़ की मैनेजर पूजा ददलानी ने बताया है कि शाहरुख़ परिवार के साथ अलीबाग के फार्महाउस में हैं।