‘बत्ती गुल मीटर चालू’ फिल्म रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म के बिजनेस पर प्रभाव पड़ सकता है। जहां कुछ फिल्म के इंटरनेट पर कुछ लो क्लालिटी के पाइरेटेड वर्जन उपलब्ध हैं तो वहीं कुछ वेबसाइट्स ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के HD क्लालिटी के प्रिंट वाली मूवी दिखाने का ऑफर दे रहे हैं। शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

इसके पहले भी ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और ‘मांझी द माउंटेन मैन’ जैसी फिल्में भी रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही इंटरनेट पर रिलीज हो गई थीं। लीक होने के कारण फिल्म के निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। अब श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के ऑनलाइन लीक हो जाने के बाद निर्माता सदमे में हैं। फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर के अलावा यामी गौतम भी लीड भूमिका में हैं।

batti gul meter chalu, batti gul meter chalu collection, batti gul meter chalu box office collection, batti gul meter chalu box office collection day 6, batti gul meter chalu day 6 collection, batti gul meter chalu movie collection, batti gul meter chalu box office, box office collection
फिल्म के एक सीन में शाहिद और श्रद्धा कपूर।

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की कहानी उत्तराखंड के टिहरी गांव की बिजली समस्या और फर्जी बिजली बिल पर आधारित है। फिल्म में शाहिद कपूर ने सुशील नाम के शख्स का रोल अदा किया है जो पेशे से एक वकील है। वहीं श्रद्धा कपूर ने लॉटी नाम की एक लड़की का रोल अदा किया है जो पेशे से एक फैशन डिजाइनर है। फिल्म में शाहिद और श्रद्धा के बीच की केमेस्ट्री को बड़ी ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। यही कारण है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ 76 लाख रुपए का बिजनेस किया था। रिलीज के पांचवे दिन फिल्म का कुल कलेक्शन 29 करोड़ 33 लाख रुपए हो गया है।

’90s क्वीन’ बनकर सामने आईं सोनम कपूर, ‘फैशन’ को लेकर फैन्स से शेयर की दिल की बात

https://www.jansatta.com/entertainment/