हाल ही में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर नन्हा मेहमान आया है। मीशा के बाद अब शाहिद मीरा की गोद में बेटा जैन भी आ चुका है। मीरा अपने घर-परिवार में रहना और टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मीरा ने कहा था कि वह घर में रहना पसंद करती हैं। उन्हें गर्व है कि वह घर में रहकर बच्चों की देखभाल करना पसंद करती हैं। मीरा ने साथ ही कहा था कि वह एक घंटा घर पर और बाकी दिन बाहर काम में नहीं बिताना चाहतीं।
हाल ही में शाहिद की पत्नी मीरा अपने दोनों बच्चों मीशा और जैन के साथ एयरपोर्ट पर देखी गईं। वहीं मीरा और बच्चों के साथ दो नैनीज भी थी। एयरपोर्ट पर पहुंची मीरा ने अपनी बच्ची मीशा की उंगली पकड़ी हुई थी। वहीं मीरा ने जैन को एक नैनी की गोद में दिया हुआ था। वहीं दूसरी नैनी ने मीरा का बैग पकड़ा हुआ था। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों और वीडियो को देख कर सोशल मीडिया पर मीरा को लेकर कमेंटबाजी हो रही है। तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीरा ट्रोल होने लगीं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने मीरा की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखना शुरू कर दिया कि दो नैनीज बहुत ज्यादा होती हैं। तो कुछ लोगों ने करीना से मीरा की तुलना करते हुए कहा कि करीना वर्किंग है ऐसे में मीरा उन्हें कॉपी करना बंद करें। यहां देखें यूजर्स के कमेंट्स:-




