बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इस वक्त देशभर में फैले कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए सरकार के निर्देशानुसार अपने घर में हैं। ऐसे में उन्होंने अपने फैंस को घर बैठे ही एंटरटेन करने का बीड़ा उठाया है। हाल ही में शाहिद के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू'(Batti Gul Meter Chalu) के एक गाने पर बेहद फनी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शाहिद ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने दिख रहे हैं। वीडियो उनके घर के गार्डन का लग रहा है। जिसमें पीछे छोटे बच्चों के झूलने के लिए एक झूला भी दिखाई दे रहा है।

वीडियो में शाहिद अपनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के सॉन्ग ‘वेन यू गेटिंग बोर’ के हुक स्टेप पर डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये डांस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें शाहिद इससे पहले अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ में मौजूद थे। लेकिन कोराना वायरस के खतरे की वजह से फिल्म की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है। जिसकी जानाकरी खुद शाहिद कपूर ने ट्वीट कर के दी थी।

वहीं इससे पहले शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत को बीएमसी (BMC) के फैसले के खिलाफ एक जिम खुलवाकर उसमें एक्सरसाइज करते देखा गया था। जिसके बाद सरकार की बात ना मानने के कारण, शाहिद और जिम के मालिक को फटकार लगने की खबर सामने आई थी।

फिल्मों की बात करें तो शाहिद आखिरी बार साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक कबीर सिंह में नजर आए थे। इस फिल्म ने शाहिद के करियर को जबरदस्त उछाल दिया था। कबीर सिंह शाहिद के करियर की पहली ऐसी सोलो फिल्म बन गई है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।