बहुत लंबी चलीं अफवाहों के बाद अब साफ हो गया है कि शाहिद कपूर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का हिस्सा होंगे। यदि सूत्रों की मानें तो संजय के इस मेगा प्रोजेक्ट में शाहिद लीड रोल में होंगे। फीमेल लीड रोल में होंगी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण। मजेदार बात यह है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार विलेन के किरदार में नजर आ सकते हैं। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद ने इस फिल्म में काम करने का फैसला अपने गुरु, बाबा गुरिंदर सिंह से सलाह लेने के बाद किया है। बता दें कि गुरुजी राधा स्वामी सतसंग ब्यास संप्रदाय के आध्यात्मिक प्रमुख हैं, और शाहिद उनके अनुयायी हैं।
VIDEO: Dear Zindagi Take 2: दूसरे टीज़र में शाहरुख के नाम का मज़ाक उड़ाते हुए नज़र आई आलिया
[jwplayer kSwh6tlI]
रिपोर्ट के मुताबिक, “शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत तकरीबन हर चीज में बाबा की सलाह लेते हैं। गौरतलब है कि मीशा के नामकरण के लिए भी शाहिद उनके पास गए थे। यहां तक कि शाशा को साइन करने से पहले भी उन्होंने बाबा की सलाह ली। गौरतलब है कि शाहिद का मन इस फिल्म को साइन करने का नहीं था, बहुत संभव है कि इसकी वजह यह हो कि रणबीर और दीपिका जो कि उनके जूनियर्स हैं ने अब तक काफी हिट फिल्में दी हैं, जबकि उनकी एक भी फिल्म अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सकी है।
READ ALSO: सेंसर बोर्ड ने बिना कट के पास कर दिया 12 किसिंग सीन वाला बेफिक्रे का ट्रेलर, जानिए क्या थी वजह
यदि शाहिद की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो अब तक सिर्फ ‘आर… राजकुमार’ ही ऐसी फिल्म है जिसने 60 करोड़ की अधिकतम कमाई की है। शाहिद अब किसी ऐसी फिल्म की तलाश में हैं जो कि उन्हें 100 करोड़ के आंकड़े को क्रॉस सके। अब क्योंकि बाबा को लगा कि शाहिद के लिए पद्मावती एक सही फिल्म है तो शाहिद ने इस फिल्म के लिए संजय को हां कर दी है। अब देखना यह होगा कि बाबा की सलाह संजय के लिए किस हद तक सही साबित होती है।