शाहिद कपूर की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है। हर बीतते दिन के साथ उनकी पत्नी मीरा राजपूत और बेटी मीशा के साथ रिश्ता मजबूत होता जा रहा है। पिछले साल जन्मीं मीशा शाहिद की आखों का तारा बन चुकी हैं। जब साशा से पूछा गया कि क्या मीरा एक्टिंग में इंट्रेस्टिड हैं तो उन्होंने कहा उसने मुझे अभी तक यह नहीं बताया है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ उनके दिमाग में चल रहा है। जितना मैं जानता हूं उतना तो नहीं। शाहिद से जब पूछा गया कि क्या शादीशुदा कपल को फिल्मों के ऑफर दिए जाते हैं तो उन्होंने कहा- हां यह सच है। मीरा और मुझे साथ में कुछ फिल्मों के ऑफर मिले थे। अभी भी मिलते रहते हैं। मीरा बहुत मशहूर हो रही हैं। लेकिन स्पष्ट रूप से उन्होंने किसी को हां नहीं कहा। अगर ऐसा कुछ होता तो हर जगह खबरों में आ चुका होता।
शाहिद की आखिरी रिलीज रंगून ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया था। लेकिन एक्टर की परफॉर्मेंस की सराहना की गई थी। उन्हें मीरा में एक फैन मिल गया।शाहिद ने कहा- हां, उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई। उन्हें मेरा किरदार पसंद आया क्योंकि उन्हें लगा कि यह बहुत कठिन था और उन्हें मेरा आर्मी मैन वाला साइड अच्छा लगा। वो मेरी फिल्मों को लेकर अपने नजरिए पर हमेशा ईमानदार रही है। मुझे खुशी है कि उन्हें फिल्म पसंद आई।
बता दें कि शाहिद और मीरा को मोस्ट स्टाइलिश कपल का अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान यह दोनों एक साथ बेहद ही अच्छे दिखाई दे रहे थे। यह अवॉर्ड जीतने के बाद इस कपल ने एक साथ बेहतरीन अंदाज में कई तस्वीरें भी खिंचवाई। शाहिद इस दौरान ब्लैक कलर आउटफिट में बेहद ही हैंडसम दिख रहे थे। वहीं मीरा ने पीच कलर का गाउन पहना हुआ था।
हाल ही में शाहिद को एचटी अवॉर्ड में मोस्ट स्टाइलिश एक्टर का अवॉर्ड भी मिला है। इस अवॉर्ड कार्यक्रम में वरुण धवन, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, शमिता शेट्टी, अमिताभ बच्चन से लेकर रेखा तक ने शिरकत की। ट्विकंल खन्ना को वूमेन आॅफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। महानायक अमिताभ बच्चन को पर्सनैलिटी आॅफ द ईयर और आलिया को आउटस्टैंडिंग टैलेंड अवॉर्ड मिला।