बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ नेहा धूपिया के शो BFFs with Vogue में पहुंचे थे। शाहिद से इस दौरान नेहा ने पूछा कि अपनी ऐसी एक फिल्म का नाम बताइए जिसके बीच में आपने अपना सबसे कठिन वक्त गुजारा। ऐसे में शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म ‘शानदार’ का नाम लिया। फिल्म शानदार में शाहिद कपूर के साथ आलिया भट्ट मेन लीड में थीं। साल 2015 में शाहिद इस फिल्म में आलिया के साथ रोमांस करते हुए नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी।
फिल्म में बस एक ही बात अच्छी थी कि फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहिद को आराम करने का मौका नहीं मिला था। वहीं शाहिद फिल्म के लिए फ्रीजिंग टेंपरेचर में शूट कर रहे थे। इसके चलते एक्टर शाहिद को शूटिंग करने में दिक्कत आ रही थी। इसी शो में नेहा धूपिया ने शाहिद से सवाल पूछा था कि क्या किसी ने आपको चीट किया और अगर किया तो वह कौन थीं? इस सवाल के जवाब में शाहिद कपूर ने हंसते हुए जवाब दिया।
वहीं पत्नी मीरा नेहा के सवाल को आगे बढ़ाते हुए शाहिदसे पूछा कि कितनी लड़कियों ने उन्हें चीट किया? शाहिद ने इस सवाल का जवाब दिया और कहा कि एक को लेकर तो मैं श्योर हूं लेकिन दूसरी के बारे में कुछ कह नहीं सकता। बता दें, इस वक्त शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच शाहिद के बीमार होने की खबर भी सामने आई थी।
