Kabir Singh: शाहिद कपूर के करियर की हिट फिल्मों में एक है ‘कबीर सिंह’। इस फिल्म से शाहिद ने दर्शकों को खासा इंप्रेस किया था। फिल्म कबीर सिंह इस बीच कॉन्ट्रोवर्सी से भी घिरी। लेकिन फिल्म को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। जब बारी अवॉर्ड्स की आई, तो शाहिद को फिल्म कबीर सिंह में परफॉर्मेंस के लिए एक अवॉर्ड तक नहीं दिया गया। शाहिद ने अब जाकर इस फिल्म के लिए उन्हें कोई अवॉर्ड न मिलने को लेकर कमेंट किया है।
हाल ही में शाहिद कपूर ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ चैट सेशन रखा था। फैंस के साथ बातें करते हुए शाहिद ने कई सारे सवालों के जवाब अपने चाहने वालों को दिए। इस बीच एक फैन ने शाहिद से सवाल किया- ‘आपको फिल्म Kabir Singh के लिए एक भी अवॉर्ड नहीं मिला। इस पर आप क्या कहेंगे?’ ऐसे में शाहिद ने कहा- ‘मैं इसका शुक्रगुजार हूं कि मुझे आप लोगों की तरफ से इतना सारा प्यार मिल गया। मैं जो हूं आपकी बदौलत हूं।’ शाहिद के फैंस तो उनके जवाब से काफी खुश औऱ सहमत हुए।
लेकिन इस बीच भी कई ऐसे लोग थे जो बोले- ‘अच्छा फिल्म किसी की, रीमेक की हुई औऱ अवॉर्ड आपको देदें?’ तो किसी ने कहा- ‘अब रहने ही दो।’ शाहिद के कई फैंस उनके हेटर्स का विरोध भी करते दिखे। किसी ने कहा- एक्टिंग करना आसान काम नहीं है। तो कोई बोला- अरे एक्टिंग तो शाहिद ने ही की ना भाई फिल्म में।
बताते चलें, एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शाहिद कपूर भी पहुंचे थे। शाहिद बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड भी थे। शाहिद को लग रहा था कि ये अवॉर्ड उन्हीं का है। वहीं शाहिद इस इवेंट पर परफॉर्म भी करने वाले थे। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद उस इवेंट पर अचानक से नाराज हो गए थे औऱ ऑर्गनाइजर्स पर भड़क गए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोर्स ने बताया था कि ‘शाहिद अचानक से गुस्से में आ गए और ऑर्गनाइजर्स पर भड़क गए कि वह उनके साथ अनप्रोफेशनल हो रहे हैं। वह अवॉर्ड रणवीर सिंह को दे दिया गया था। ऐसे में शाहिद शो से उठ कर बाहर चले गए थे। ऐसे में शाहिद ने शो में अपना परफॉर्मेंस भी नहीं दिया था।’