‘विवाह’ फिल्म के नायक शाहिद कपूर दिल्ली की मीरा राजपूत से अपने होने वाले विवाह को लेकर भले ही ज्यादा बातचीत न कर रहे हों लेकिन इस विवाह से जुड़ी हर तरह की तैयारियों में वह पूरी तरह शामिल रहे हैं , यहां तक कि विवाह के आमंत्रण पत्र के डिजायन में भी उन्होंने दिलचस्पी ली।
‘हैदर’ के नायक 34 वर्षीय शाहिद की शादी सात जुलाई को गुड़गांव में उनकी 21 वर्षीय मंगेतर मीरा से होने वाली है। उनके विवाह का आमंत्रण पत्र इस हफ्ते के शुरूआत में ऑनलाइन नजर आया था।
इस आमंत्रण पत्र को डिजायन करने वाले डिजायनर रवीश कपूर ने बताया कि इस फिरोजी और ऑफव्हाइट रंग के आमंत्रण के रंगों की पसंद, उसके साथ के तोहफे इत्यादि सभी शाहिद की पसंद थे।
कपूर ने कहा, ‘‘ इस आमंत्रण पत्र के रंगों के चयन का सारा श्रेय शाहिद को जाता है क्योंकि रंगों को लेकर वह बहुत संजीदा हैं। इसके ऊपर मोर के चिन्ह से लेकर सब कुछ शाहिद ने ही पसंद किया।’’
PHOTOS: शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की ग्रैंड शादी: दिल्ली पहुंच गई बारात, देखें तस्वीरें
कपूर ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘ पहले इस काम में उनका परिवार शामिल था लेकिन जब इसका नमूना शाहिद को भेजा गया तो उन्होंने इसमें दिलचस्पी लेनी शुरू की और रंगों के चयन से लेकर तोहफों तक को उन्हींने पसंद किया।’’
इस कार्ड के साथ चाय की एक किस्म भेजी गई है क्योंकि शाहिद के पिता पंकज कपूर चाय के बड़े शौकीन हैं।
उन्होंने बताया कि यह एक विशेष किस्म की चाय है, यह शहद और चाय का मिश्रण है। इस कार्ड मेें से पारंपरिक सुनहरा रंग गायब था और कार्ड को शालीन रखने के लिए यह शाहिद का ही विचार था।
ज्यादा जानकारी न देते हुए उन्होंने बताया कि विवाह और रिसेप्शन में तकरीबन 500 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।
रिसेप्शन के लिए अलग कार्ड डिजायन किया गया है। रवीश कपूर के ग्राहकों में शिल्पा शेट्टी और रितिक रोशन भी शामिल रहे हैं।