ये हम सभी जानते हैं कि शाहिद कपूर कितने बेहतरीन डांसर हैं। शाहिद कपूर ने कुछ ऐसे ही अपने बेहतरीन स्टाइल में मीरा राजपूत के संग मिल संगीत सेरेमनी को बनाया यादगार।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शाहिद और मीरा ताल-से-ताल मिलाकर डांस कर रहे हैं। शाहिद कपूर तो अच्छे डांसर हैं ही लेकिन मीरा ने भी खूब शाहिद के साथ अपनी जोड़ी जमाई और शाम को रंगीन कर दिया।
शाहिद कपूर लाल शेरवानी तो उनकी बेगम मीरा राजपूत ने लेमन रेंग का लहंगा पहना था।
Also Read:
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की रोयल रिसेप्शन पार्टी, देखें तस्वीरें
शाहिद कपूर अब नहीं रहे बैचलर, शादी कर जप रहे मीरा नाम!
वीडियो में देखिए संगीत सेरेमनी में कैसे एक-दूजे में खोकर डांस कर रहे हैं शाहिद कपूर और मीरा राजपूत…
शाहिद कपूर ने अपनी हिट फिल्मों के गानें जैसे- मौजा-ही-मौजा, फिल्म कमीने का सॉन्ग आदि पर खूब नाचा और सबको नचाया आप भी देखिए।
यहां देखिए किस तरह शाहिद और मीरा डांस करते करते एक दूसरे को गले लगा लिए…
अब यहां देखिए कैसे शाहिद कपूर अपनी दुल्हनिया मीरा से कह रहे ‘सज धज कर टशन में रहना’…
वीडियो देखकर हम यह अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कितनी मस्ती से भरपूर रही होगी शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की संगीत सेरेमनी।

