कुछ समय पहले गैर फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली मीरा राजपूत से शादी करने वाले अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि यह अच्छा है कि मीरा फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखती।
इसलिए वह जब भी घर जाते हैं तो मीरा उन्हें काफी सहज महसूस कराती हैं। घर जाकर वास्तविक वातावरण होता है और यह उन्हें बहुत पसंद है।
शाहिद ने ये भी कहा कि शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। शादी आपको ज्यादा जिम्मेदार बना देती है। पिछने नौ सालों से मैं अपने हिसाब से जिंदगी जी रहा था। मैं बहुत कम उम्र से इंडिपेंडेन्ट हो गया था।
जब मैं 16 साल का था तब से मैं कमा रहा हूं और जब मैं 23-24 साल का था तब अपने अकेले के घर में रहने लगा था। मैंने स्वतंत्र जीवन जिया है लेकिन मेरी जिम्मेदारियां भी थीं।
उन्होंने कहा कि जब आपकी शादी हो जाती है यह आपको अधिक जिम्मेदार बनाती है। यह आपको स्थायित्व, जमीन से जुड़ा बनाती है। इसके बाद सुनिश्चितता आती है कि आपका भविष्य कहां जा रहा है।
जब भी आप कोई निर्णय लेते हैं तो थोड़ा और सोचते हैं क्योंकि यह सिर्फ आपके बारे में नहीं होता बल्कि आप दूसरे (जीवनसाथी) के प्रति भी उतने ही जिम्मेदार होते हैं।