बॉलीवुड के ‘हैदर’ शाहिद कपूर को शादी के एक महीने हो गए हैं लेकिन वह अपने बीज़ी शेड्यूल के कारण अपनी पत्नी मीरा को लेकर ‘हनीमून’ के लिए भी नहीं ले जा पाए हैं। अब जब शाहिद फ्री हो गए तो वह अपनी खूबसूरत पत्नी मीरा को लेकर हनीमून के लिए रवाना हो गए हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि शाहिद आखिर कहां ले गए होंगे अपनी बीवी मीरा को…सूत्रों की मानें तो शाहिद और मीरा हनीमून के लिए लंदन गए हैं।

यह दोनों लंदन में अपनी ज़िंदगी का सबसे यादगार लम्हा बिताएंगे। शाहिद कपूर ने अरेंज मैरेज भले की हो लेकिन वह अपनी पत्नी मीरा से बेहद प्यार करते हैं। डांस टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ में बतौर जज की भूमिका में नज़र आ रहे शाहिद कपूर ने कहा था कि उन्हें सबसे ज्यादा खूबसूरत कोई लगती है तो वह है मीरा कपूर।

शाहिद के इस बयान के बयान के बाद तो यह तय हो गया कि दोनों प्यार के पंछी है और फिलहाल लंदन में अपना हनीमून मना रहे हैं।

शाहिद जल्द ही फिल्म ‘शानदार’ में नज़र आएंगे।