बॉलीवुड के क्यूट कपल शाहिद कपूर और मीरा की शादी को एक साल पूरा हो गया है। दोनों ने इस मौके को बड़े ही सादगी से सेलिब्रेट किया। मीरा प्रेग्ननेंट हैं और तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। एनिवर्सरी वाले दिन शाहिद मीरा से मिलने अस्पताल पहुंचे दोनों ने साथ खूब टाइस स्पेंड किया। शाहिद ने अपनी इस प्यारी मुलाकात एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर भी शेयर की जो खूब वायरल हो रही है।
शाहिद पिछले कुछ समय से फिल्म उड़ता पंजाब और रंगून को लेकर काफी बिजी थे। लेकिन फिर भी उन्होंने वाइफ मीरा के साथ छुट्टियां मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। अब फिलहाल वो फुरसत में हैं और ये टाइम वो बिल्कुल भी बर्बाद नहीं करना चाहते। इसलिए जब मौका देखते हैं मीरा के पास पहुंच जाते हैं। आज कल के दिन इसलिए भी खास हैं क्योंकि ये मीरा के प्रेग्नेंसी के दिन चल रहे हैं और ऐसे में मीरा को खुश रखना उनकी ही जिम्मेदारी है।

