अभिनेता शाहिद कपूर का मोम का पुतला जल्द ही लंदन के तुसाद म्यूजिम में लगा हुआ नजर आएगा। ‘पद्मावत’ में एक्टर शाहिद ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इसके पहले बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में फेसबुक लाइव के जरिए मैडम तुसाद में मोम का पुतला लगने की घोषणा की थी। शाहिद ने इंस्टाग्राम पर जिस फोटो को शेयर किया है उसमें वह एक नकली आंख को पकड़े दिखाई दे रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन लिखा है, ”कीप एन आई आउट, कमिंग सून” यानी इंतजार करो, बहुत जल्द। अब शाहिद ने मीडिया से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है कि इस बात को जानने के बाद उनके परिवार वालों ने कैसा रिएक्शन दिया था।

शाहिद ने कहा, ”मैंने अपने घर में किसी इस बात की जानकारी नहीं दी थी, यहां तक कि मीरा को भी नहीं। जब मैंने सोशल मीडिया पर तस्वीर को शेयर किया तो सभी लोग हैरान थे कि तुमने हमें इस बारे में नहीं बताया। टीम ने मुझसे इस संबंध में किसी से भी बात न करने के लिए कहा था इसलिए मैं उनकी तरफ से हां होने का इंतजार कर रहा था। इसे तकरीबन दो महीने का समय लगा। अब मेरी मां इस बारे में जानती हैं और वह काफी खुश हैं।”

मीरा के रिएक्शन के बारे में शाहिद ने कहा, ”वह बेहद खुश हैं और पूरी प्रक्रिया के बारे में जानना भी चाहती हैं। उन लोगों ने मेरे शरीर की माप ली और उन्होंने तकरीबन 50 शेड्स मेरी आंखों के लिए थे, और कौन सा मेरी आंख से मैच करता है यह तय किया। मीरा यह सबकुछ जानने के लिए बेताब थीं, इसलिए मैंने उन्हें दिखाया कि किसतरह उन्होंने मेरे चेहरे पर 150 डॉट्स लगाए थे। मुझे स्टैंड बनाए रखा और 2 डी और 3 डी कैमरों से तस्वीरें ली थीं।” शाहिद ने कहा, ”उन्होंने कई पोज मुझे भेजे हैं, जिन पर मैं विचार कर रहा हूं लेकिन अंतिम फैसला मीरा को ही लेना है।”