Padmaavat (Padmavati) Box Office Collection Day 10: रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का एक-एक दृश्य काबिल-ए-तारीफ है। फिल्म लोगों को इतनी भा रही है कि अपने चौथे दिन में ही पद्मावत ने 100 करोड़ रुपए कमा लिए थे।  संजय लीला भंसाली की फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में चल रही है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 166.50 करोड़ रुपए कमाए। वहीं अपने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को ‘पद्मावत’ ने 10 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपए की कमाई की। इसी के साथ ही फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 192 करोड़ 50 लाख रुपए हो गया है। माना जा रहा है कि रविवार को फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

बता दें, 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा था। कुछ फिल्म क्रिटिक्स ने इस फिल्म को 1.5 स्टार्स दिए थे। तो कुछ ने इस फिल्म को 3.5 और 4.5 रेटिंग भी दी। पब्लिक रिव्यू की बात करें तो लोगों ने इस फिल्म से जुड़े हर कलाकार की अदाकारकी की सराहना की। वहीं बॉलीवुड के कई सितारों ने इस फिल्म को इंडस्ट्री की बेस्ट फिल्मों में से एक माना। हेमा मालिनी, वाहिदा रहमान, आशा पारेख जैसी दिग्गज अदाकारों ने फिल्म के सेट से लेकर फिल्म डायरेक्टर तक सभी की दिल खोल कर तारीफ कीं।

फिल्म में रणवीर सिंह की अदाकारी खास तौर पर सबको भाई है। फिल्म में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं। रणवीर अलाउद्दीन खिलजी की सनक को पर्दे पर बड़े ही जुनून के साथ उतारने में कामयाब रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फिल्म में दीपिका ने आधे से ज्यादा डायलॉग्स तो अपनी आखों से ही बोले हैं। वहीं फिल्म में शाहिद राजा रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। दर्शकों को शाहिद की अदाकारी भी खूब पसंद आई। फिल्म में शाहिद ने एक सच्चे, नीडर और उसूलों वालें राजपूत राजा की भूमिका निभाई है।

https://www.jansatta.com/entertainment/