बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत फिर से मम्मी पापा बनने जा रहे हैं। जी हां, मीरा और शाहिद की बेटी मीशा जल्द ही बड़ी बहन बनने वाली हैं। ये गुड न्यूज शहिद ने खुद अपने फैन्स को दी। सोशल मीडिया पर अपने फैन्स और फॉलोअर्स को शाहिद ने मीशा की एक तस्वीर के साथ ये खुश खबरी दी। तस्वीर में शाहिद की बेटी मीशा मस्ती में लेटी हुई हैं। वहीं उनके बगल में चॉक से बहुत सारे रंग-बिरंगे बलून्स बने हुए हैं।

मीशा फोटो में खिलखिलाती हुई बहुत प्यारी सी स्माइल कर रही हैं। शाहिद ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है। साथ ही इस तस्वीर में पापा शाहिद ने प्यारा सा दिल बना कर कैप्शन दिया है। तस्वीर में खास बात ये है कि मीशा के बगल में जो बलून्स बने हैं उनके ऊपर चॉक से लिखा हुआ है -बिग सिस्टर। बता दें, कुछ वक्त पहले मीरा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे थे कि मीरा प्रैग्नेंट हैं। इसके बाद अब शाहिद ने इस खबर की पुष्ठि कर दी है।

‘पद्मावत’ स्टार शाहिद कपूर कहते हैं, ‘मैं बहुत थैंकफुल और ग्रेटफुल हूं कि मेरी बेटी मीशा मेरी जिंदगी में आई।’ इससे पहले शाहिद ने किडस्टार बेटी मीशा को लेकर कहा था कि मेरी बेटी ने ये ग्लैमरस जिंदगी चूज नहीं की है। इसमें उसका क्या फॉल्ट। मुझे वह चीजें बुरी लगती हैं जो उसको लेकर चलती रहती हैं। कई बार लगता है कि मुझे कोई दूसरा काम पकड़ लेना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि वह इन चीजों से डील करे। बच्चों के लिए ठीक नहीं।’

https://www.jansatta.com/entertainment/