बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की डांसिंग स्किल के बारे में तो आप जानते ही हैं। शाहिद जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही कमाल के उनके डांस मूव्स भी हैं। तो वहीं शाहिद के छोटे भाई ईशान खट्टर भी डांस के मामले में किसी से कम नहीं हैं। ईशान भी बड़े भाई शाहिद की तरह ग्रेट डांसर हैं। जी हां, हाल ही में ईशान खट्टर का एक डांसिंग वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में शाहिद के भाई जबरदस्त डांस मूव्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शाहिद के भाई अपने फ्रेंड सर्कल के बीच म्यूजिक पर थिरक रहे हैं। वहीं उनका डांस स्टाइल देख सारे दोस्त ईशान के लिए सीटियां बजा रहे हैं। ईशान ने डांस करते वक्त ब्लैक कलर का ड्रेस पहना हुआ है। वहीं ईशान ये किलर डांस किसी फॉरन सिटी स्ट्रीट पर करते दिख रहे हैं। वीडियो के अंत में ईशान कहते सुने जा सकते हैं, ‘हेल्ड ब्लैक’।

Dancing around on the streets of London after our first premiere of Beyond the Clouds.. the street artist was playing Billie Jean on his guitar. Can barely wait to share the film with the you guys. Happy Diwali!

A post shared by Ishaan Khatter (@ishaan95) on

ईशान ने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है। वहीं इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘लंदन की सड़कों पर डांस करते हुए। फर्स्ट प्रीमियर ऑफ बियोंड द क्लाउड्स’। इस वीडियो को देख लग रहा है कि छोटे शहजादे ईशान बड़े भाई शाहिद के नक्शे-कदमों पर चल रहे हैं। बता दें, ईशान जल्द ही ‘बियोंड द क्लाउड्स’ फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं।

Buzz

A post shared by Ishaan Khatter (@ishaan95) on