Batti Gul Meter Chalu Box Office Collection Day 5: शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ बॉक्सऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है। श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ने अबतक 26 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म में शाहिद और श्रद्धा के अलावा यामी गौतम और दिवेंद्रु शर्मा भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी बिजली समस्या और बिजली बिल पर आधारित है।

फिल्म के कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जारी कर दिए हैं। तरण के ट्वीट के अनुसार, ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ ने शुक्रवार को 6 करोड़ 76 लाख, शनिवार को 7 करोड़ 96 लाख, रविवार को 8 करोड़ 54 लाख और सोमवार को 3 करोड़ 16 लाख रुपए का बिजनेस किया। मंगलवार को फिल्म ने 2 करोड़ 91 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 29 करोड़ 33 लाख रुपए हो गया है। फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है यही कारण है कि दर्शक सिनेमाघरों का रूख कर रहे हैं।

फिल्म की कहानी की बात करें तो बत्ती गुल मीटर चालू में उत्तराखंड के टिहरी गांव की बिजली समस्या को दिखाया गया है। फिल्म में शाहिद ने सुशील नाम के टिहरी गांव के एक निवासी का रोल अदा किया है। तो वहीं श्रद्धा कपूर ने नॉटी नाम की लड़की का किरदार निभाया है। शाहिद कपूर के दोस्त दिवेंद्रु शर्मा (सुंदर लाल त्रिपाठी) अपनी एक फैक्ट्री लगाता है। एक दिन फैक्टी के बिजली का फर्जी बिल 35 लाख रुपए का सामने आता है। इस बात से परेशान होकर सुंदर आत्महत्या जैसा कदम उठा लेता है। अपने दोस्त को न्याय दिलाने के लिए शाहिद कपूर का कैरेक्टर सामने आता है। फिल्म में शाहिद और श्रद्धा के बीच की भी केमेस्ट्री को बड़ी खूबसूरती के साथ दिखाया गया है।

’90s क्वीन’ बनकर सामने आईं सोनम कपूर, ‘फैशन’ को लेकर फैन्स से शेयर की दिल की बात