बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर ने अपनी बेटी का नाम तय कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक मम्मी-डैडी ने मिलकर क्यूट बिटिया का नाम ‘मिशा’ रखा है। इस नाम का मतलब होता है ईश्वर के समान। साथ ही यह नाम इसलिए भी चुना गया क्योंकि यह मीरा कपूर ने नाम से ‘मी’ और शाहिद कपूर के नाम ने ‘शा’ लेकर बनाया गया है। जिसका मतलब हुआ कि ‘मीशा’, मीरा और शाहिद कपूर का अंश है। इस बात की पुष्टि कुछ इस तरह भी होती है कि आज (19 सितंबर) दोपहर 12 बजे शाहिद कपूर ने ट्वीट किया- मीशा कपूर ने पापा का कहीं भी जाना असंभव बना दिया है।
शाहिद और मीरा के घर में यह नन्हीं परी इसी साल 26 अगस्त को आई थी। शाहिद ने इस बात की खबर ट्वीट करके अपने फैन्स और बॉलीवुड मित्रों को दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा था- वह आ गई है और अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए हमें यह दुनिया छोटी पड़ गई है। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। गौरतलब है कि हाल ही में अभिनेत्री रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने शाहिद की बेटी का नाम ‘अदीरा’ रखा था जो कि वर्तमान नाम की ही तरह बेटी के मां-बाप के नाम से बनाया गया है। बता दें कि हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि शाहिद और मीरा राधा स्वामी सतसंग में गए थे और आशीर्वाद लिया था। खबरों के मुताबिक दोनों चाहते थे कि गुरुजी उनकी बेटी का नामकरण करें।
Misha Kapoor makes it impossible for daddy to go anywhere.#obsesseddaddylife
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 19, 2016
[jwplayer 6AVSZMgl]

READ ALSO: