फिल्म ‘शानदार’ के निर्माता आधी रात एक कॉफी शॉप में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की मौजूदगी में फिल्म का तीसरा गीत ‘नींद ना आए मुझको’ रिलीज करने जा रहे हैं। यह गीत हेमंत कुमार और लता मंगेशकर के 1950 के गीत का रीमिक्स है।

सूत्र ने कहा कि यह गीत शाहिद और आलिया की अनिंद्रा से ग्रस्त किरदार पर आधारित है। गीत में सही भाव का चित्रण है, इसलिए निर्माताओं ने आधी रात गाना जारी करने का निर्णय लिया है।

गीत ‘नींद ना आए मुझको’ 1958 की फिल्म ‘पोस्ट बॉक्स 999’ से लिया गया है। इसे ब्लैक एंड व्हाइट में फिल्माया गया था।

PHOTOS: शाहिद और आलिया की यह ‘नजदीकियां देख क्या कहेंगे आप? 

फिल्म ‘शानदार’ का ट्रेलर और गीत विकास बहल द्वारा निर्देशित है। फिल्म 22 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।