शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म शानदार का पहला पोस्टर मंगलवार को जारी किया गया। दोनों कलाकार पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।
पोस्टर में 22 साल की आलिया एक बेंच पर सो रही हैं जबकि उनसे लगकर 34 साल के शाहिद नीचे जमीन पर सो रहे हैं और चारों तरफ रूई बिखरी हुई है।
क्वीन फिल्म से चर्चा में आए विकास बहल फिल्म के निर्देशक हैं जबकि शादी के बाद शाहिद की यह पहली फिल्म होगी। शाहिद ने टि्वटर पर लिखा, सोने जा रहा हूं, मुझे कल उठा देना। आलिया ने लिखा, सो रही हूं। कल तक परेशान न करें।
Falling off to sleep , wake me up tomorrow #ShaandaarFirstLookTomorrow pic.twitter.com/QKPUytWCdD
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) August 4, 2015
पोस्टर से फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चलता लेकिन यह पता चलता है कि यह एक प्रेमी जोड़े की कहानी है क्योंकि पोस्टर के उपरी हिस्से में बादल के बने दो दिल दिख रहे हैं।
Also Read: आलिया ने ऐसा किया क्या जो जाना पड़ेगा जेल?