शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। शाहिद और मीरा की पहले ही एक साल की बेटी मीशा है। ऐसे में शाहिद और मीरा अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। शाहिद और मीरा तो अपने दूसरे बच्चे के नाम के चुनाव को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। जूम की रिपोर्ट के मुताबिक मीरा अपने आने वाले बच्चे के नाम के बारे में बताती हैं। मीरा कहती हैं की उन्होंने अभी तक बच्चे का नाम तय नहीं किया है। मीरा बताती हैं कि वह अपने बच्चे के नाम को लेकर सुझाव ले रही हैं।
मीरा कहती हैं- ‘हमने अभी तक बच्चे का नाम तय नहीं क्या है। ऐसे में हम सुझावों की तरफ भी देख रहे हैं। मीशा नाम भी शाहिद ने ही रखा था। तो ऐसे में शायद इस बार मैं नाम सलेक्ट करूंगीं।’ बता दें, मीशा मीरा और शाहिद की पहली बेटी हैं, ऐसे में शाहिद और मीरा ने तय किया था कि दोनों के नाम से ही पहले बच्चे का नाम बनेगा। ऐसे में मीरा-शाहिद के पहले अक्षर को जोड़कर मीशा बना। मीशा का जन्म 26 अगस्त को हुआ।

मीरा और शाहिद ने अपने दूसरे बच्चे के आने की खुशी खास अंदाज में जगजाहिर की थी। मीशा की तस्वीर के साथ शाहिद ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर बताया था कि जल्द ही मीशा बड़ी बहन बनने वाली है। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद जल्द ही बत्ती गुल मीटर चालू में नजर आने वाले हैं। फिल्म में शाहिद के अपोजिट श्रद्धा कपूर भी हैं। हाल ही में बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर सामने आया है। दर्शकों को शाहिद की फिल्म का ये ट्रेलर काफी पसंद आया।