बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरूख खान भले ही कितने बड़े स्टार क्यों ना हो वह अपने परिवार के लिए समय ज़रूर निकाल लेते हैं। परिवार के साथ एक ऐसा ही खूबसूरत लम्हा हमें देखने को मिला गोवा के एक बीच पर।
जी हां, शाहरूख खान अपने छोटे बेटे अबराम खान के साथ बीच पार्टी एन्जॉय करते नज़र आए।
फोटो में आप साफ देख सकते हैं कैसे रेत में अपने लाडले बेटे के साथ बैठे शाहरूख एक सुकून का लम्हा जी रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम के साथ बीच रिजॉर्ट ‘हॉलीवुड प्लैनेट’ की इनॉगरेशन पार्टी अटेंड करने गोवा गए थे।
यहां बॉलीवुड के कई सितारों की भी शिरकत होने की ख़बर मिली थी।
For Updates Check Hindi News; follow us on Facebook and Twitter