बॉलीबुड के किंग खान यानि शाहरुख खान इन दिनों चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग में अपनी आने वाली फिल्म ‘द रिंग’ की शूटिंग कर रहे हैं। ‘तमाशा’ के बाद निर्देशक इम्तियाज अली की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर शाहरुख भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में शूटिंग लोकेशन पर खींची हुई एक तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की हैं। इनमें से एक तस्वीर में शाहरुख और इम्तियाज काफका स्टैच्यू के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। शाहरुख ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “मैं एक पिंजरा हूं जो एक पंछी की तलाश में हैं।” प्राग के काफका में। हमारे मामले में हम बस अपनी फिल्म के लिए पात्र तलाश रहे हैं।”

गौरतलब है कि फिल्म में शाहरुख का फर्स्ट लुक देखने के बाद फैन्स का इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है। हाल ही में उन्होंने शूटिंग के सेट से एक और तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह हाथ में एक लाल झंडा लिए खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, “इम्तियाज ने कहा कि मैं इस तस्वीर को फिल्म के सेट से भी पोस्ट कर सकता था… और मैंने वादा किया कि वहां पर मेरे कुछ क्लोज अप भी फिल्म में नजर आएंगे।”

शाहरुख रब ने बना दी जोड़ी और जब तक है जान के बाद तीसरी बार अनुष्का के साथ काम करने जा रहे हैं। और इम्तियाज की बाकी फिल्मों की तरह ऐसा लगता है कि यह फिल्म भी दुख और तकलीफों के बीच प्यार की एक शानदार कहानी होगी। शाहरुख ने लिखा कि नाम पर मत जाइएगा, यह फिल्म हॉलीवुड की हॉरर फिल्म द रिंग का रीमेक बिलकुल भी नहीं है।


