सुपरस्‍टार शाहरुख खान और सलमान टीवी रियल्‍टी शो ‘बिग बॉस 9’ में एक साथ नजर आ सकते हैं। सूत्रों ने बताया, ”शाहरुख को शो पर लाने के लिए बातचीत चल रही है। हम शाहरुख की डेट्स पाने की कोशिश कर रहे हैं। शो के लिए सलमान और शाहरुख को एक साथ लाना बड़ी उपलब्‍धि होगी।” बता दें कि अगर सब कुछ सही रहा तो ऐसा पहली बार होगा जब शाहरुख सलमान के शो पर शिरकत करते नजर आएंगे।

इससे पहले सलमान ने कहा था, ”मैं उन्‍हें (शाहरुख) अपने शो पर बुलाना पसंद करूंगा। देखें अगर उनके पास डेट होंगे और वे शो पर आना चाहेंगे तो उनका स्‍वागत है। अगर वे आकर शो के प्रतिभागियों के साथ कुछ वक्‍त गुजारना चाहेंगे तो और भी बड़ी बात होगी।”

बता दें कि बीते कुछ वक्‍त में सलमान और शाहरुख के रिश्‍तों में काफी नजदीकी आई है। सलमान, सोनम समेत ‘प्रेम रतन धन पाओ’ की पूरी टीम शाहरुख के मशहूर गाने ‘तुझे देखा तो यह जाना सनम’ पर डांस करते नजर आए थे। वहीं, रोहित शेट्टी के डायरेक्‍शन में बन रही ‘दिलवाले’ में काम कर रहे शाहरुख और काजोल ने ‘प्रेम रतन धन पाओ’ के टाइटल ट्रैक पर डांस किया।