बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान की मूवी रईस अब सलमान खान की मूवी सुल्तान के साथ ईद पर रिलीज नहीं होगी। मूवी की रिलीज डेट आगे 2017 के लिए बढ़ा दी गई है। राहुल डोलकिया के निर्देशन में बनी रईस मूवी ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी।
Read Also: Haryana Ka Sher: पहलवान Sultan के 15 अंदाज, जानें सलमान की इस फिल्म से जुड़ी खास बातें
Read Also: शाहरुख ने ‘रईस’ में कुछ यूं पूरा किया सनी लियोनी का सपना
रईस को फरहान अख्तर और रितेश सिदवानी ने प्रोड्यूस किया है। मूवी के प्रोड्यूसर्स ने बयान जारी करके कहा, ‘फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला आसान नहीं था। हम समझते हैं कि रईस से बहुत सारी अपेक्षाएं हैं। ऐसी मूवी के लिए रिलीज का एक उचित समय होना चाहिए था। इसलिए हमने मूवी को 26 जनवरी को रिलीज करने का फैसला लिया है।’
Read Also: Sultan के लिए कुछ इस तरह पसीना बहा रहीं अनुष्का, शेयर कीं ट्रेनिंग की फोटो
शाहरुख ने पहले ही एक इंटरव्यू में संकेत दिए थे कि वे अपने दोस्त सलमान खान से बॉक्स ऑफिस पर टकराने से बचना चाहेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि 26 जनवरी 2016 को ही अजय देवगन की ‘बादशाहों’ और रितीक रोशन की ‘काबिल’ रिलीज होगी।
Read Also: दबंग-3 में Shirtless सलमान के अपोजिट में आने वाली एक्ट्रेस हुईं Topless!
सलमान सुल्तान में हरियाणी पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे। सलमान की बजरंगी भाईजान और किक सहित अन्य मूवी भी ईद पर रिलीज हुई थीं। रईस में शाहरुख के साथ अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखेंगे।