बीते साल शाहरुख खान अपने जन्मदिन के मौके पर असहिष्णुता के मुद्दे पर बोलकर विवादों में आ गए थे। शाहरुख ने गुरुवार को पिछले साल की कड़वाहट एक बार फिर याद आ गई। इसलिए वे विवादास्पद और संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से बचते नजर आए। ईद के मौके अपने घर मन्नत पर आयोजित कार्यक्रम में शाहरुख ने बेहद विनम्रता से हालिया आतंकी घटनाओं पर बोलने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कथित तौर पर कहा कि उन्होंने जन्मदिन खराब किया था, लेकिन ईद नहीं करेंगे।
PHOTOS: बेटे अबराम के साथ ‘मन्नत’ की बालकनी में आए शाहरुख, फैन्स से कहा- ईद मुबारक
शाहरुख ने कहा, ‘बीते साल मेरे बर्थडे पर मैंने एक साधारण सी टिप्पणी की, जिसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया। इतना ज्यादा कि मैं अपना बर्थडे एंजॉय नहीं कर पाया।’ इस बात पर जोर देते हुए कि उन्होंने पिछली बार कुछ भी गलत नहीं कहा, शाहरुख बोले, ‘मैंने जो भी कहा था, वो अच्छी बात थी। उसमें कुछ भी धार्मिक नहीं था और न ही कोई गलत बात थी। मैं वे सब बातें अपने देश के युवाओं को कह रहा था।’