फोर्ब्स पत्रिका ने 2016 की अपनी सूची में बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार को दुनिया के सबसे अधिक मेहनताना पाने वाले सितारों में शुमार किया है और इनका पारिश्रमिक हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रॉबर्ट डाउनी जूनियर और ब्रैड पिट के बराबर है। बहरहाल, पत्रिका की इस सूची में पहलवान से अभिनेता बने ड्वेन जॉनसन शीर्ष पर हैं। पत्रिका के मुताबिक ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से लेकर ‘चक दे इंडिया’ जैसी फिल्में देने वाले शाहरुख ‘वर्ल्ड्स हाइएस्ट पेड एक्टर्स 2016’ की 20 अभिनेताओं की सूची में आठवें स्थान पर हैं और 3.3 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ ‘आयरन मैन’ के डाउनी जूनियर शाहरुख के साथ इसी स्थान पर काबिज हैं।

अक्षय 3.15 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ हॉलीवुड की सबसे आकर्षक शख्सीयत ब्रैड पिट के साथ 10वां स्थान साझा कर रहे हैं।
सूची के मुताबिक, 2.85 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ बजरंगी भाईजान सलमान खान आॅस्कर विजेता अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो से एक स्थान पहले यानी 14वें स्थान पर हैं, जबकि डिकैप्रियो 2.7 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 15वें स्थान पर हैं और 2.05 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ इंडिपेंडेंस डे के सितारे विल स्मिथ ने 17वां स्थान पाया है।

दो करोड़ डॉलर की कमाई के साथ अमिताभ बच्चन ने सूची में आॅस्कर विजेता मैथ्यू मैकोनहे (19) और स्टार वार्स के दिग्गज कलाकार हैरिसन फोर्ड (20) से पहले यानी 18वां स्थान पाया है। कुछ दिन पहले ही फोर्ब्स ने दुनिया में सर्वाधिक पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्रियों की सूची जारी की थी। और अब पत्रिका ने सबसे अधिक कमाई वाले अभिनेताओं की यह सूची जारी की है। एक करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 30 वर्षीय दीपिका पादुकोण दुनिया की शीर्ष दस सर्वाधिक पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्रियों में शामिल की गई थीं। सूची में दीपिका 10वें स्थान पर थीं। बहरहाल, इस सूची में शामिल की जाने वाली वह एकमात्र भारतीय अभिनेत्री और इकलौता नया नाम हैं। भारतीय फिल्म उद्योग में पारिश्रमिक के मामले में लैंगिक असमानता को लेकर फोर्ब्स ने यह जिक्र किया कि हॉलीवुड में ऐसी असमानता कोई असामान्य बात नहीं है।

फोर्ब्स ने कहा था कि कोई भारतीय अभिनेता एक फिल्म से करीब 50 लाख डॉलर की कमाई कर सकता है, लेकिन नामचीन भारतीय अभिनेत्रियां एक फिल्म से मुश्किल से करीब 10 लाख डॉलर ही कमा कर पाती हैं। फिल्मों में किसी शीर्ष अभिनेत्री के मुकाबले कमाई के अलावा पुरुषों का करिअर भी महिलाओं के बनिस्बत अधिक लंबा होता है। फोर्ब्स ने कहा कि सर्वाधिक पारिश्रमिक पाने वाले अभिनेताओं में से 95 फीसद 40 साल से ऊपर के हैं, जबकि फोर्ब्स की सूची में सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्रियों में सभी 50 साल से कम उम्र की हैं, जबकि 45 फीसद अभिनेता 50 साल से ज्यादा उम्र के हैं। सूची में शामिल फोर्ड और बच्चन लगभग 70 साल के हैं। शाहरुख के बारे में फोर्ब्स ने कहा कि बॉलीवुड बॉक्स आॅफिस पर उनकी बादशाहत लगातार बरकरार है। पत्रिका ने कहा, ‘कई दर्जन ब्रांड के प्रचार से भी उनकी कमाई होती है। इन ब्रांडों का नाम ज्यादातर अमेरिकियों ने सुना भी नहीं होगा।’

फोर्ब्स के मुताबिक, अक्षय अपनी हिट फिल्मों के कारण कमाई के मामले में आगे हैं, इसके अलावा वह हॉलीवुड कलाकारों के मुकाबले कहीं अधिक उत्पादों का प्रचार करते हैं और इससे भी उनकी कमाई होती है। पत्रिका ने सुल्तान के सुपरस्टार को बॉलीवुड का अग्रणी कलाकार बताया है, जो बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों और कई उत्पादों के प्रचार के जरिए कमाई में आगे रहे। फोर्ब्स ने हिट एंड रन मामले में सलमान को 2015 में सुनाई गई पांच साल की सजा का भी जिक्र किया। इस सजा को बाद में रद्द कर दिया गया था।

फोर्ब्स ने अमिताभ बच्चन के बारे में कहा कि 73 वर्षीय अभिनेता हमेशा की तरह व्यस्त हैं और वह अपने पांच दशक लंबे करियर में 150 से ज्यादाफिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। डाउनी जूनियर को पछाड़कर ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर अभिनेता जॉनसन सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाले अभिनेता बन गए हैं और इस कड़ी में वे सालाना सर्वाधिक मेहनताना पाने वाले कलाकार बन गए। फोर्ब्स के मुताबिक, 2015 की कमाई की तुलना में इस साल दोगुनी लगभग 6.45 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ जॉनसन सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेता बन गए हैं। अभिनेता से पहले पहलवान रह चुके जॉनसन की फिल्मों में सेंट्रल इंटेलिजेंस और फास्ट 8 जैसी फिल्में शामिल हैं और उनकी फिल्म बेवॉच जल्द प्रदर्शित होने वाली है।

बहरहाल, शीर्ष पर काबिज जॉनसन के अलावा दूसरे स्थान पर चीन के जैकी चैन (6.1 करोड़ डॉलर) और तीसरे स्थान पर मैट डैमोन (5.5 करोड़ डॉलर) हैं। शीर्ष पांच सदाबहार कलाकारों में चौथे नंबर पर टॉम क्रूज (5.3 करोड़ डॉलर) और पांचवे स्थान पर जॉनी डेप (4.8 करोड़ डॉलर) का स्थान है। फोर्ब्स ने कहा कि पारिश्रमिक के मामले में लैंगिक असामनता दुनिया में लगभग हर जगह है। दुनिया की सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस (4.6 करोड़ डॉलर), जॉनसन की कमाई (6.45 करोड़ डॉलर) का 71 फीसद मेहनताना ही पाती हैं। श्वेत पुरुष कलाकारों और श्वेत महिला कलाकारों की कमाई में असामनता तो है ही, लेकिन किसी लातिन अमेरिकी या अश्वेत महिला को जिस पारिश्रमिक असमानता का सामना करना पड़ता है उसके मुकाबले एक श्वेत महिला की कमाई अधिक बेहतर और असामनता काफी कम है।
इसके मुताबिक, पुरुष कलाकारों को आमतौर पर बड़े बजट की भूमिकाएं मिलती हैं, जिसके लिए उन्हें भारी-भरकम राशि अदा की जाती है। वास्तव में पुरुष कलाकारों के लिए भूमिकाएं भी अधिक होती हैं। कुल मिलाकर दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले 20 अभिनेताओं ने जून 2015 से 2016 के बीच कुल मिलाकर 70.35 करोड़ डॉलर की कमाई की है। यह आंकड़ा इसी अवधि में शीर्ष की दस सर्वाधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा है। इस अवधि में इन अभिनेत्रियों की कुल कमाई 20.5 करोड़ डॉलर रही है।