फैशन डायरेक्टर मधुर भंडारकर का नाम बॉलीवुड के ऐसे सेलेब्स की लिस्ट में शुमार हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। निर्देशक की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। लेकिन मधुर अपने फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए समय-समय पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इसी क्रम में मधुर से ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 70 के दशक का एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो शेयर किया है। 18 घंटे पहले शेयर किए इस वीडियो को ढाई हजार व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में शबाना आजमी समेत अन्य कई स्टार्स हरे रामा हरे कृष्णा गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए मधुर ने कैप्शन लिखा, 70 के दशक के इस रेयर वीडियो को जरूर देखें..। आशा भोंसले फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के गाने हरे रामा हरे कृष्णा को अपनी आवाज दी थी। वीडियो में शबाना आजमी, जीनत अमान भी थिरकते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो को देखने के बाद कई फैन्स कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, भूतकाल से वर्तमान और वर्तमान से भविष्य बनता है। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है, वाह क्या यादें हैं।

मधुर भंडारकर अबतक कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। ‘चांदनी बार’, ‘पेज 3’, ‘सत्ता’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘फैशन’, ‘जेल’, ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘हिरोईन’, ‘कैलेंडर गर्ल्स’ और ‘इंदु सरकार’ जैसी फिल्में शामिल हैं। ‘इंदु सरकार’ साल 2017 में रिलीज हुई थी।

dhadak trailer, janhvi kapoor, ishan khattar in dhadak, janhvi kapoor in trailer release dhadak, janhvi wore green pink line anarkali suit on trailer launch, janhvi looks fabon dhadak trailer, shridevi daughter janhvi kapoor, dhadak, dhadak trailer, dhadak movie trailer, dhadak 20th july release, dhadak cast, jhanvi kapoor, jhanvi kapoor dhadak, ishaan khatter, ishaan khatter dhadak, ishaan khatter jhanvi kapoor

https://www.jansatta.com/entertainment/