उड़ी आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के कलाकारों पर पाबंदी की मांग को लेकर बहस के बीच, सिंगर शान ने कहा कि उन्हें लगता है कि पाक कलाकारों की यहां ज्यादा कमी महसूस नहीं होगी। शान ने कहा, ‘उन्हें प्रतिबंधित किया गया है और मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं, वैसे भी कलाकारों का आना-जाना हमेशा एकतरफा रहा है जिसकी हम ज्यादा कमी महसूस नहीं करेंगे। ये मेरे विचार हैं।’ राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी (MNS) ने हाल में उड़ी हमले के बाद भारतीय फिल्म उद्योग में काम कर रहे पाक कलाकारों पर आपत्ति जताई थी। इस मुद्दे को लेकर बॉलिवुड दो पाट में बंटा नज़र आ रहा है। एक तरफ जहां अदनान सामी, नवाजुद्दीन, जैसे स्टार पाक कलाकारों को बैन के फैसले के पक्ष में नज़र आ रहे हैं, वहीं सलमान खान और ओम पुरी जैसे बॉलिवुड स्टार्स इस फैसले को गलत बताते हुए कलाकारों को देश के ऐसे मुद्दे से अलग रखने की अपील कर चुके हैं।
जानिए पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में बैन को लेकर कैसा है सिंगर शान का रिएक्शन?
उड़ी आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के कलाकारों पर पाबंदी की मांग को लेकर बहस के बीच, सिंगर शान ने कहा कि उन्हें लगता है कि पाक कलाकारों की यहां ज्यादा कमी महसूस नहीं होगी।
Written by एजंसी
मुंबई

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 10-10-2016 at 13:43 IST