सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली रिलीज होने तो तैयार है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। पोस्टर से लेकर फिल्म के टीजर तक ने खूब वाहवाही बटोरी है। इस फिल्म में रजनीकांत एक  डॉन का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ राधिका आप्टे, कलैयाराशन, दिनेश और ऋतविका भी हैं। इस फिल्म में रजनीकांत को अलग-अलग हेयर स्टाइल और एक अलग अंजाद में दिखाया गया है। देखिए फिल्म में उनके लुक्स की एक खास झलक।