सलमान खान की फिल्म सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर किसी तूफान से कम नहीं थी। फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए। यह फिल्म 2016 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही। भारत के बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की सुल्तान 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यह फिल्म रेस्लिंग पर आधारित थी। फिल्म में सलमान खान एक रेस्लर की भूमिका में थे। फिल्म में कुश्ती थी बॉक्सिंग रिंग थी और कई दांव और पेंच भी थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के कई सीन नकली थे। जी हां फिल्म के बड़े सेट्स को छोड़ दें तो इसमें कई ऐसी चीजें थीं जो ग्राफिक्स की मदद से क्रिएट की गई थीं। इस टेक्नोलॉजी की मदद से पहले भी आप कई फिल्मों में कई गजब की चीजें देख चुके हैं। जानना चाहते हैं कि फिल्म के कौन से सीन नकली थे तो देखें ये वीडियो। सुल्तान से पहले फिल्म बाहुबली के भी कई ग्राफिक्स वाले सीन सामने आए थे। जो स्क्रीन पर अपना जादू चला चुके थे। लेकिन जब असलियत सामने आई तो लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
सुल्तान की सफलता के बाद अब सलमान डायरेक्टर कबीर खान के साथ फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक चीनी हीरोइन झूझू है। इससे पहले इस फिल्म में सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के काम करने की खबरें आ रही थीं। बता दें कि सलमान ने हाल ही में कैटरीना के साथ एक लाइफस्टाइल ब्रांड के लिए शूट किया है। यह शूटिंग पूरी करने के बाद सलमान ट्यूबलाइट के शूटिंग के लिए निकल गए थे।
वीडियो सोर्स:YRF