बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इंडस्ट्री में स्ट्रॉन्ग किरदार निभाने के लिए जाती है। उन्होंने टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह 1995 में कॉमेडी शो हम पांच से जुड़ी थीं। वह शो उस समय का एक पॉप्युलर शो था। बतौर एक्ट्रेस करियर में आगे बढ़ने वाली विद्या बालन ने मुंबई यूनीवर्सिटी से सोसियोलॉजी में मास्टर डिग्री ली हुई है। इसी दौरान उन्होंने एक्टिंग में बढ़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई अच्छा मौका नहीं मिला। उन्हें टीवी कमर्शियल्स और म्यूजिक वीडियो में काम मिला। लेकिन वह इससे ज्यादा खुश नहीं थीं। इसके बाद साल 2003 में उन्हें एक बंगाली फिल्म भालो ठेको में मौका मिला। साल 2005 में उन्हें पहली हिंदी फिल्म परिणीता के लिए काफी तारीफ मिली थी। इस सफलता के बाद उन्हें साल 2006 में लगे रहो मुन्ना भाई में मौका मिला और फिर उन्हें दोबारा पीछे देखने का मौका नहीं मिला।
विद्या ने कर्नाटक म्यूजिक में ट्रेनिंग ली है। इसके साथ ही उन्होंने भरतनाट्यम और कथक भी सीखा है। विद्या की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनका नाम अकसर उनके कोस्टार्स के साथ जोड़ा गया था। लेकिन उन्होंने हमेशा इस तरह की खबरों को अफवाह बताया। साल 2012 में उन्होंने अनाउंसमेंट की कि वह सिद्धार्थ रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। इसके बाद इसी साल 14 दिसंबर को उन्होंने शादी कर ली थी। देखिए विद्या बालन की कुछ सबसे शानदार तस्वीरें।