आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का पहला गाना  मैं कौन हूं  21 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। यह गाना जायरा वसीम पर फिल्माया गया है जिन्होंने इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया है। अगर आपने फिल्म का ट्रेलर देखा होगा तो आपको पता होगा कि फिल्म का कहानी एक लड़की के संघर्ष की है जो गायिका बनना चाहती है। इस गाने में दिखाया गया है कि कैसे इन्सु अपने सपनों की तरफ पहला कदम उठाते हुए अपना पहला यूट्यूब वीडियो रिकॉर्ड करती है। इस गाने की वजह से उन्हें दर्शकों की तरफ से काफी सराहना मिलती है।

इस गाने में दिखाया गया है कि कैसे इन्सु अपनी पहचान पाने की कोशिश कर रही है और इस गाने को खूबसूरती से गाती है। जायरा इस किरदार में काफी उतर गई हैं। जायरा इससे पहले आमिर खान के साथ दंगल में गीता फोगाट के बचपन का रोल निभा चुकी हैं। इस गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है। वहीं कौशन मुनीर के शब्दो को मेघना ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। 16 साल की मेघना ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। मेघना के बारे में सीक्रेट सुपरस्टार के पहले गाने की लॉन्चिंग के समय बात करते आमिर खान ने कहा- मेघना बॉलीवुड की मशहूर सिंगर बनेंगी।

19 अक्टूबर को दीवाली के समय आमिक खान की यह फिल्म रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आमिर कैमियो रोल में नजर आएंगे। ये कहानी है एक ऐसी लड़की की जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने घर वालों से छिप-छिप कर अपनी ख्वाहिशें पूरी करती है। इन्सु एक सिंगर बनना चाहती है, वहीं उसके पिता नहीं चाहते कि वह इस तरह की एक्टिविटीज में अपना वक्त खराब करे। इसलिए इन्सु बुर्का पहन कर अपना एक सिंगिंग वीडियो यू-ट्यूब पर डालती है।

https://twitter.com/aamir_khan/status/899525683906588672

वहीं आमिर इन्सु को फिल्म में कैमियो रोल के जरिए गाइड करते नजर आएंगे। यूट्यूब पर गाने का वीडियो अपलोड करने के बाद इन्सु रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन जाती है। इन्सु का गाना रॉकस्टार आमिर तक पहुंचता है और वो इसे सुपरहिट करार देते हैं। फिल्म को आमिर खान के पूर्व मैनेजर अद्वै चंदन ने निर्देशित किया है। इसके दो पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I