इस हफ्ते आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार दिवाली के खास मौके पर रिलीज की गई। फिल्म अपने पहले दिन स्लो चली लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने पहले दिन में 4.80 करोड़ रुपए कमाए। वहीं फिल्म के दो दिन की कमाई का आंकड़ा 12.50 करोड़ तक पहुंचा है। आमिर की इस फिल्म में उनकी ‘दंगल’ गर्ल पहलवान जायरा वसीम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में जायरा एक 15 साल की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो एक सिंगर बनना चाहती हैं। उसे गाना गाना पसंद है। लेकिन उसके पिता उसकी पसंद से ठीक उलट गाना पसंद नहीं करते न ही अपने परिवार में किसी को भी इस दिशा में जाने की अनुमति देते हैं।
इसके चलते बच्ची के पिता म्यूजिक के प्रति उसकी लगन देख कर एक दिन उसका गिटार तक तोड़ देते हैं। लेकिन जायरा के किरदार का हौसला नहीं टूटता और वह घर बैठ कर यूट्यूब पर अपनी सिंगिंग के वीडियो अपलोड करती है। इस दौरान लोगों को उसके गाने इतने पसंद आते हैं कि वह रातों-रात स्टार बन जाती है। लेकिन उसकी फैमिली इस बारे में कुछ नहीं जानती। पहले से ही फिल्म को लेकर अंदाजे लगाए जा रहे थे कि फिल्म अपने पहले दिन में 4 करोड़ के आस पास का आंकड़ा पार करेगी। वहीं दर्शकों को ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से काफी उम्मीदें भी बंधी थी, क्योंकि फिल्म के साथ आमिर खान का नाम जुड़ा था। फिल्म में आमिर का स्पेशल अपीयरेंस भी है, जिसमें वह एक स्टार बने हुए नजर आएंगे जो जायरा को इंस्पायर करते हैं।
Aprox BO estimates #SecretSuperstar 12.50crs in 2days#GolmaalAgain 32crs in day
— Girish Johar (@girishjohar) October 21, 2017
वहीं फिल्म के कॉम्पिटीशन में रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ भी रिलीज हुई। फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, तुषार कपूर, तब्बू, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े भी हैं। आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार और अजय की गोलमाल अगेन के बीच कड़ी टक्कर है। इसके चलते आमिर ने फिल्म को दिवाली के दिन और गोलमाल को दिवाली के अगले दिन यानी शुक्रवार को रिलीज की।
#SecretSuperstar Thu ₹ 4.80 cr. India biz… Biz should grow today [Fri].
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2017