बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ चीन के बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म चीन में 100 मिलियन डॉलर क्लब में एंट्री लेने वाली आमिर खान की दूसरी फिल्म बन गई है। इस तरह अब वह सुपरस्टार सलमान खान से 2 कदम आगे हो गए हैं। मालूम हो कि यह फिल्म भारत में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन चीन में इसने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। चीन में आमिर खान की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और इससे पहले वहां रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ ने भी शानदार प्रदर्शन किया था।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं। तरण के ट्वीट के मुताबिक फिल्म 650 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई अब तक कर चुकी है। फिल्म में आमिर खान का किरदार बहुत ज्यादा नहीं है। लीड रोल में एक्ट्रेस जायरा वसीम हैं और यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो म्यूजिक के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है लेकिन उसके पिता ऐसा नहीं चाहते। उसके पिता उसकी राह में रोड़ा बन जाते हैं और उसे ऐसा करने से रोकने की भरसक कोशिश करते हैं।
? million and counting… Aamir Khan proves his SUPREMACY in China… #SecretSuperstar crosses $ 100 mn mark: $ 100.86 mn [₹ 649.40 cr]… Aamir’s second $ 100 mn grosser, after #Dangal… Note: Final numbers will be updated later.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2018
लड़की इस दिक्कत से निकलने का एक रास्ता खोज निकालती है और अपने म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर देती है। यह तरीका काम कर जाता है और इस सब में उसकी मदद करते हैं आमिर खान जो कि एक मशहूर सिंगर की भूमिका फिल्म में निभा रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म में आमिर का रोल कम था लेकिन चीन में फिल्म को रिलीज करने से पहले इसमें आमिर के सीन्स बढ़ाए गए। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं है।