फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की राजनीतिक कटाक्ष वाली फिल्म ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ की स्क्रीनिंग पश्चिम बंगाल के जाधवपुर यूनिवर्सिटी में होने वाली थी, जिसे कैंसल कर दिया गया है। फिल्म को कैंसल करने की वजह राज्य में होने वाले चुनाव बताया गया है।फिल्ममेकर ने शुक्रवार को टि्वटर पर यूनिवर्सिटी की ओर से भेजे गए लेटर की कॉपी पोस्ट की। इसमें लिखा है कि स्क्रीनिंग इसलिए कैंसल की गई क्योंकि ‘राज्य में चुनावों की वजह से मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू है।’
SEE ALSO: अनुपम खेर की कहानी: सौ रुपए चुरा कर गए थे एक्टर बनने, तुतलाने के चलते छूट गई थी गर्लफ्रेंड
यह लेटर यूनिवर्सिटी के एल्युमुनाई एसोसिएशन की तरफ से भेजा गया है। इसमें लिखा है, ”आपको यह जानकारी देते हुए दुख हो रहा है कि राज्य में हो रहे चुनावों की वजह से लगे मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की वजह से हम आपकी फिल्म बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम की स्क्रीनिंग की मंजूरी नहीं दे सकते। कृपया हमारा सहयोग करें। मैंने ऑफिस को बुकिंग मनी लौटाने का आदेश दिया है। धन्यवाद।” अग्निहोत्री ने टि्वटर पर लिखा कि वे स्क्रीनिंग के लिए कोलकाता पहुंच भी गए थे। उनके मुताबिक, फिल्म की स्क्रीनिंग को कैंसल करने के लिए बेहद मामूली कारण दिया गया।
यह फिल्म अग्निहोत्री की खुद की जिंदगी से प्रभावित है। इसमें एक बिजनेस स्कूल में करप्शन और माओवाद जैसे मुद्दों को दिखाया गया है। फिल्म में अनुपम खेर, माही गिल, पल्लवी जोशी, अरुणोदय सिंह और विवेक वासवानी जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म 13 मई को रिलीज होने वाली है।