Savyasachi Telugu Movie Review:  आर. माधवन और नागा चैतन्य स्टारर तेलुगू फिल्म ‘सव्यसाची’ 2 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आर. माधवन और चैतन्य के अलावा निधि अग्रवाल भी हैं। इस फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को पॉजिटीव रिव्यूज और अच्छी रेटिंग्स मिल रही हैं। चंदू मोनदेती द्वारा डायरेक्टेड इस एक्शन फिल्म को उन्होंने खुद लिखा है। फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।

नवीन येरनेनी, सीवी मोहन, वाई रवी शंकर ने मिलकर फिल्म को बनाया है। सेंसर बोर्ड की तरफ से इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म 2 घंटे 30 मिनट के अंदर आपको खूब एंटरटेन करेगी। फिल्म में ‘सव्यसाची’ का मतलब दर्शाया गया है जो कि अपने सीधे और उल्टे दोनों हाथों का सही और बराबर इस्तेमाल करना जानता हो। फिल्म की कहानी दो जुड़वा भाइयों की है। Vanishing Twin Syndrome पर आधारित इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ये चीज दोनों के जीवन में एक नई ताकत बनकर उभरती है। फिल्म में नागा और आर. माधवन की अदाकारी काबिल-ए-तारीफ है। फिल्म का मुख्य आकर्षण ये दोनों स्टार्स ही हैं।

निधि अग्रवाल फिल्म में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। इसके अलावा फिल्म में भूमिका चावला, वेनेला किशोर, दिशिता सेहगल, राव रमेश, थागुबोथू रमेश और भारत रेड्डी भी हैं। फिल्म में सभी कलाकारों का काम सराहनीय है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी काफी प्रभावित कर देने वाली है। वहीं एक्शन कोरियोग्राफी भी जबरदस्त है। फिल्म के डायलॉग भी दर्शकों को काफी अट्रैक्ट कर रहे हैं।

कामयाबी के साथ ऐश्वर्या को मिला कुछ ऐसा भी जिसे वो कभी नहीं करना चाहेंगी याद