स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला शो ‘सावधान इंडिया’ जल्द ही ऑफएयर होने जा रहा है। खबरों के अनुसार, एंटरटेनमेंट चैनल स्टार भारत ने शो के निर्माताओं ने शो को रातोंरात बंद करने का फरमान सुनाते हुए शो की शूटिंग रोकने का आदेश दिया है। शो को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह होस्ट करते हैं। शो में मेहमान होस्ट के तौर पर सौरभ राज जैन, शिवानी तोमर, हितेन तेजवानी, दिव्या दत्ता और सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आ चुके हैं। बता दें कि स्टार समूह को चैनल लाइफ ओके को स्टार भारत के तौर पर रिलॉन्च किया गया था।

इंडियन टेलीविजन की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टार भारत के इस शो को अचानक बंद करने की पीछे का कारण शो को मिल रहे निगेटिव कमेंट्स को बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, शो में आपराधिक घटनाओं को दिखाने के तरीके को लेकर चैनल को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। यही कारण है कि अब चैनल ने शो को बंद करने का फैसला ले लिया है। यदि शो अचानक से बीच में ही बंद होता है तो शो के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े कई लोग जैसे टेक्नीशियन और यहां तक कि एक्टर भी बेरोजगार हो जाएंगे। पिछले चार सालों से दर्शकों के बीच पॉपुलर शो सावधान इंडिया को बंद करने का फैसला चौंकाने वाला है।

Sridevi asthi visarjan, Boney kapoor, Anil Kapoor, anil kapoor in haridwar, boney kapoor in haridwar,boney in haridwar for Sridevis asthi visarjan, see pictures of Sridevis asthi visarjan, Sridevi asthi visarjan, Boney kapoor, Anil Kapoor, anil kapoor in haridwar, boney kapoor in haridwar,boney in haridwar for Sridevis asthi visarjan, see pictures of Sridevis asthi visarjan, entertainment news, bollywood news, television news

रिपोर्ट के अनुसार, स्टार भारत रेटिंग चार्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, इसलिए चैनल किसी ऐसे शो में समय बर्बाद नहीं करना चाहता जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा। रिपोर्ट के अनुसार, शो के स्पोक्सपर्सन से बात नहीं हो सकी। शो की शूटिंग को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। फिलहाल, शो के कुछ ही एपिसोड ऑन एयर होंगे। हालांकि, यह देखना होगा कि चैनल पुराने एपिसोड को ऑनएयर करेगा या फिर शो पूरी तरह से ही बंद कर दिया जाएगा।