कृषि बिलों का विरोध कर रहे पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों ने दिल्ली जाने वाले कई रास्ते जाम किए हुए हैं। किसान आंदोलन को लेकर देश की राजनीति भी गरमाई हुई है। अब ‘सावधान इंडिया’ के एक्टर सुशांत सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर एक न्यूज़ चैनल पर निशाना साधा है। सुशांत सिंह ने किसानों के आंदोलन में होने पर मेरठ में महिलाओं द्वारा खेती संभालने की खबर पर लिखा है,’आज एक ओछे शख़्स ने अपने प्रोपागैंडा चैनल पे ये सवाल उठाया था कि किसान आंदोलन में हैं, तो उनके खेतों में कौन काम कर रहा है? जवाब हाज़िर है सरकार।’
सुशांत सिंह के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। पवन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’किसान की इतनी चिंता ना जताएं ये साहब, फसलें खेतों में उगती हैं न्यूज स्टूडियो में नहीं। स्टूडियो में सिर्फ जुमले जन्म लेते हैं।’ वरुण राय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’गांव-खेड़े की लड़कियां जींस पहनकर टिक-टॉक चलाना भी जानती हैं और जींस मोड़कर फावड़े से खेत की मेढ़ बनाना भी जानती हैं।’
गुरसाहिब संधू नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’टेंशन ना लें ये लोग, पंजाबियों ने प्रोटेस्ट के साथ-साथ टि्वटर ज्वाइन कर लिया है। प्रायरिटी बेसिस पर अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। लड़ाई की शुरुआत हो गई है पर इन्होंने गलत विरोधी को पकड़ लिया है।’
आज एक ओछे शख़्स ने अपने प्रॉपागैंडा चैनल पे ये सवाल उठाया था कि किसान आंदोलन में हैं, तो उनके खेतों में कौन काम कर रहा है? जवाब हाज़िर है सरकार।
https://t.co/9eOANqr6nT— सुशांत सिंह sushant singh سشانت سنگھ (@sushant_says) December 4, 2020
हिमांशु सरोहा नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा है,’जाट महिलाएं, हजारों वर्षों से यही करती आई हैं, यहां तक कि युद्ध के समय भी। सैनिक पति का युद्ध के साजो सामान का रख रखाव और रणक्षेत्र में आपूर्ति भी वही करती थीं।’ शोभा नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ये वास्तव में सच्ची शेरनियां हैं, इनको नमन।’
अभिषेक कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’सब बस एक दिखावा है और बाकी राज्यों में तो कोई आंदोलन नहीं हो रहा है। तुम लोग मोदी सरकार के खिलाफ कितने भी आंदोलन कर लो और मुझे लगता है जिस तरह से शाहीन बाग में तुम लोग देश के नारे लगा रहे थे उस समय कोई पंजाबी नहीं आया समर्थन करने.. आज चले हैं ज्ञान देने।’