टेलीविजन एक्टर सौम्या टंडन सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अपने रोल के कारण घर-घर पॉपुलर हैं। शो में सौम्या ‘अनीता भाभी’ का रोल अदा कर रही हैं। ‘अनीता भाभी’ के रोल के कारण सौम्या की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। पिछले दिनों से टीवी जगत में अफवाह थी कि सौम्या शो से हमेशा के लिए विदाई लेने जा रही हैं। हालांकि अब सौम्या ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। शो छोड़ने की अफवाहें उस वक्त सामने आईं जब एक्ट्रेस को बीते एक हफ्ते शो में नहीं दिखाई दीं। अफवाह थी ‘अनीता भाभी’ सलमान खान के शो बिग बॉस के अपकमिंग सीजन का हिस्सा बनने जा रही हैं।

अफवाहों को खारिज करते हुए सौम्या टंडन ने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल पर लिखा, ”हेल्लो आप सभी की चिंता के लिए शुक्रिया। मुझे लीवर इंफेक्शन हुआ है जिसकी वजह से मैं एक हफ्ते की छुट्टी पर थी। पिछले तीन दिनों से ‘भाबी जी घर पर हैं’ की शूटिंग नयेगांव में कर रही हूं।” रिपोर्ट्स के अनुसार शो के निर्माता ने कहा है, ”सौम्या पिछले कुछ वक्त से हेपेटाइटिस बी से जूझ रही थीं, लेकिन अब वह रिकवर हो गई हैं और सेट पर दोबारा से वापस आ गई हैं।”

‘भाबी जी घर पर हैं’ शो दो पड़ोसियों मनमोहन तिवारी और उनकी पत्नी अंगूरी, विभूति नारायण और उनकी पत्नी अनीता के जीवन पर आधारित है। दोनों ही पुरूष एक-दूसरे की पत्नियों को पसंद करते हैं और दर दिन अपने ह्यूमर से दर्शकों को गुदगुदाते हैं। शो उस वक्त विवादों में आया था जब शिल्पा शिंदे को अंगूरी भाभी के रोल से बाहर कर दिया गया था और शिल्पा की जगह एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने ले ली थी। सौम्या बीते तीन सालों से इस शो का हिस्सा हैं। इसके अलावा सौम्या बॉलीवुड फिल्म का भी हिस्सा रह चुकी हैं, करीना कपूर खान और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘जब वी मेट’ में सौम्या ने करीना की बहन का रोल अदा किया था।