Satyaprem Ki Katha Teaser OUT: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने फिल्म ‘भूलभुलैया 2’ में अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीता था, फिल्म सुपरहिट हुई थी। एक बार फिर से कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी साथ नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का टीजर रिलीज हो गया है।

साजिद नाडियाडवाला और नमः पिक्चर्स की आने वाली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के टीजर में फैंस को सरप्राइज मिलने वाला है, क्योंकि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी फिल्म में बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे। टीजर में कार्तिक और कियारा दोनों की आंखों में आंसू नजर आ रहा है, जिसे देखकर लग रहा है कि यह एक इंटेंस लव स्टोरी है। यह एक खूबसूरत प्रेम कहानी होगी जो पर्दे पर रोमांस लौटाने आ रही है। टीजर के विजुअल्स और म्यूजिक शानदार लग रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म ‘आशिकी 2’ के बाद एक म्यूजिकल रोमांस हो सकती है।

‘सत्यप्रेम की कथा’ में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी अहम रोल में नजर आएंगे।

यहां देखिए फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का टीजर

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

FAQs

कार्तिक आर्यन को किसने लॉन्च किया?

कार्तिक आर्यन को लव रंजन ने फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से लॉन्च किया था, यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी।

कियारा आडवाणी की उम्र क्या है?

31 जुलाई 1992 को पैदा हुई कियारा आडवाणी 30 साल की हैं।