जॉन अब्राहिम की फिल्म Satyameva Jayate से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वालीं आयशा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस फैन्स के लिए कुछ-न-कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इनमें एक्ट्रेस के कपडों को लेकर कुछ लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए हुए थे।एक्ट्रेस के लिए सरप्राइजिंग यह था कि उनके कपडों के खिलाफ महिला द्वारा कमेंट किए गए थे।

ऐसे में एक्ट्रेस ने उन कमेंट्स के स्क्रीन शॉट्स निकाल कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर डाले। इन कमेंट्स को देख कर आयशा के फैन्स भी भड़क गए और आयशा को बेवजह ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने लगे।

ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘स्वाइप कीजिए। यह सच है कि कुछ आदमी महिलाओं को ऑबजेक्ट समझ कर उनके साथ क्राइम करते हैं। लेकिन ये तब होता है जब लोगों की ऐसी सोच होती है। अगर आपको मेरा पहनावा अच्छा नहीं लग रहा या आप ऐसा कुछ नहीं पहनना चाहते तो कोई बात नहीं। आप मेरे ऊपर कैसे आरोप लगा सकते हो, मेरे कैरेक्टर पर मेरे कपड़ों की वजह से कैसे सवाल खड़ा कर सकते हो? आप अगर इससे इंसिक्योर हो तो आप रहें, मैं वही करूंगी जो मेरी लाइफ में बेहतर होगा और बनाएगा।’ आगे देखने के लिए स्वाइप करें:-

इस तरह के पोस्ट को देख आयशा के फैन्स उन्हें सपोर्ट करने के लिए आगे आए। ऐसे में यूजर्स कहते नजर आए, ‘वेल सेड’, ‘बहुत सही कहा आपने’ तो किसी ने कहा, ‘तुम इस ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही हो।’ इसके अलावा ऐसे कमेंट्स भी मौजूद थे जिसमें एक्ट्रेस के कपड़ों पर सवाल खड़े किए गए।