बॉलीवुड अभिनेत्रियों से लेकर साउथ की एक्ट्रेसेस फिल्म जगत में होने वाले कास्टिंग काउच के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच को लेकर एक विवादित बयान दिया है। सरोज खान का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है। यह तो बाबा आदम के जमाने से होता आ रहा है। फिल्म जगत में रेप के बाद रोजी-रोटी तो मिलती है, छोड़ तो नहीं देते हैं।

ताजा इंटरव्यू में सरोज खान ने कहा, ”हर लड़की को ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। गवर्नमेंट करती है, गवर्नमेंट के लोग करते हैं। तुम लोग फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हुए हो? फिल्म जगत रोटी तो देती है, रेप करके छोड़ तो नहीं देती है। यह लड़की के ऊपर निर्भर करता है कि वह क्या करना चाहती है। अगर तुम्हारे पास कला है तो क्यों किसी को बेचोगे, यदि वह चाहती है तो किसी के हाथ में न आए तो नहीं आएगी। फिल्म जगत के बारे में कुछ मत कहो, वह हमारा माई-बाप है।”

सरोज खान के द्वारा कास्टिंग काउच पर की गई टिप्पणी पर लोग सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘अनपढ़ लेडी का जवाब और क्या होगा?’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जहां से हम सीखते हैं, देखो वहां के लोग क्या सोचते हैं।’ वहीं, कुछ लोगों ने सरोज खान के बयान को अपमानजनक बताया। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या बयान दिया है?’ वहीं कुछ लोग कमेंट कर सवाल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘कुछ लोग हर रोज नए तर्क दे रहे हैं, रेप क्यों सही है?’ वहीं, सरोज खान के एक फैन ने लिखा, ‘मैं आपका फैन हूं, आपके लिए मेरे दिल में सम्मान है, लेकिन यह बयान शर्मनाक है।’

Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki, Rubina Dilaik, Abhinav Shukla, Rubina Dilaik wedding, Rubina Dilaik Abhinav Shukla wedding pics, Rubina Dilaik engagement pictures, jansatta

https://www.jansatta.com/entertainment/