Sarkar Movie Teaser: साउथ सुपरस्टार विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरकार’ का 19 अक्टूबर को टीजर रिलीज होने जा रहा है। डायरेक्टर एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी फिल्म सरकार का टीजर शाम 6 बजे तक आएगा। ‘सरकार’ एक सोशल पॉलिटिकल वेंचर बेस्ड फिल्म है। फिल्म में विजय के अलावा कीरती सुरेश, वारालक्ष्मी सरथकुमार, राधा रवि और पाला करुपेयह हैं। फिल्म में ये सभी कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं। फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं ऐसे में स्पायडर डायरेक्टर ने अपने फैन्स से शेयर किया था कि ‘सरकार’ फिल्म का टीजर तैयार हो रहा है। टीजर दशहरे के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा।

साउथ स्टार विजय की ये फिल्म दिवाली के खास अवसर पर सिनेमाघरों में आएगी। 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘सरकार’ के टीजर लॉन्च को लेकर एक्टर के साथ साथ उनके फैंस की उत्सुक्ता भी बढ़ती जा रही है। कुछ वक्त पहले इस फिल्म का एक ऑडियो लॉन्च किया गया था। 2 अक्टूबर को चेन्नई के एक कॉलेज में इस ऑडियो की लॉन्चिंग रखी गई थी। इस दौरान विजय ने फिल्म में अपने कैरेक्टर को लेकर भी बात की थी। फिल्म में विजय चीफ मिनिस्टर बने नजर आएंगे।

इस ऑडियो लॉन्च में एआर मुरुगदास ने फिल्म में भागीदारी और उनकी एक्टिंग स्किल्स को लेकर विजय की काफी तारीफ की थी। डायरेक्टर ने कहा था- ‘विजय सर ने मुझे Thuppakki और Kaththi में काफी सरप्राइज कर दिया था। वहीं फिल्म सरकार में उनका अंदाज और निखरा हुआ है। उन्होंने इस फिल्म के मेन किरदार को अपनी अदाकारी से असल बनाया है। विजय फिल्म में बिलकुल वैसे हैं जैसे वह असल जिंदगी में हैं। फिल्म में वह एक साथ कई सारी चुनौतियों को स्वीकारने का दम रखते हैं, वह असल जिंदगी में भी ऐसे ही हैं।’

Thalapathy vijay, vjay, Thalapathy vijay sarkar, sarkar, sSarkar teaser, sarkar trailer, Thalapathy vijay sarkar Movie, Thalapathy Vijay Sarkar Teaser, Sarkar movie trailer, Sarkar release date, Sarkar movie trailer release date, Sarkar release date

https://www.jansatta.com/entertainment/