Sarkar Movie Teaser: साउथ सुपरस्टार विजय की अपकमिंग फिल्म ‘सरकार’ का टीजर 19 अक्टूबर को दर्शकों के सामने आने वाला है। डायरेक्टर एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सरकार’ एक सोशल पॉलिटिकल वेंटर बेस्ड फिल्म है। विजय की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। साउथ सिनेमा की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म दिवाली के खास अवसर पर रिलीज की जाएगी। विजय के अलावा इस फिल्म में कीरती सुरेश, वारालक्ष्मी सरथकुमार, राधा रवि और पाला करुपेयह हैं।
अब तक फिल्म के कई पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। हर पोस्टर में विजय अपने अंदाज में शानदार लग रहे हैं।बताया गया था कि फिल्म का टीजर शाम 6 बजे तक पेश किया जाएगा। इसके चलते कुछ ही पलों में फिल्म का टीजर सामने आने वाला है। फिल्म सरकार का टीजर केरला में स्क्रीन पर लाइव कराया जा रहा है। एक्टर विजय अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर बताते हैं कि फिल्म का टीजर केरला के कुछ सिनेमाघरों में लाइव दिखाया जाएगा। जाने इस फिल्म के टीजर से जुड़ा हर अपडेट:-
