Tamilrockers 2018, Sarkar Movie:  फैंस जिस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार आखिराकार खत्म हो गया है।  साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘सरकार’ रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार था। अब यह फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस बीच फिल्म रिलीज से पहले ही ‘Tamil Rockers’ साइट ने इस फिल्म का एक पायरेटेड प्रिंट वाला गाना अपनी साइट पर रिलीज कर दिया था। फिल्म मेकर्स के संज्ञान में आने के बाद तुरंत इस साइट को ब्लॉक कराया गया। ऐसे में Tamil Rockers की तरफ से एक ट्वीट सामने आया है। ट्वीट में Tamil Rockers साइट चलाने वालों की तरफ से धमकी दी गई है कि इस फिल्म को अब वह लोग एचडी प्रिंट में अपनी साइट पर अपलोड करेंगे। इस पॉपुलर पाइरेटेड वेबसाइट ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘#सरकार एचडी प्रिंट आ रहा है…HD Print Coming’ #Sarkar HD Print Coming’। ऐसा होने पर फिल्‍म निर्माता को नुकसान हो सकता है।

ऐसे में TFPC ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि फिल्म के शो के वक्त इस बात का खास तौर पर ध्यान रखा जाए कि कोई फिल्म को फोन या कैमरा से रिकॉर्ड न कर पाए। तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स कॉउंसल ने कहा कि यह वेबसाइट इस इलीगल काम को करने में सफल नहीं होनी चाहिए। ऐसे में TFPC ने सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लैक्स चलाने वालों को इस बाबत चेताया है और इस ओर खास सावधानी बरतने के लिए कहा है।

Tamilrockers Leaks Sarkar Movie song online

इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है जब ‘तमिल रॉकर्स’ द्वारा अपकमिंग फिल्मों को लीक किया गया हो और दर्शकों का मजा किरकिरा किया हो। इस वेबसाइट को चलाने वाले एक व्यक्ति को जुलाई के महीने में पुलिस द्वारा मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। बावजूद इसके पाइरेसी फिल्मों के इस व्यापार को रोका न जा सका। वहीं साइट ‘तमिल रॉकर्स’ पर फिर भी कोई आंच नहीं आई।

इस बीच इस साइट ने और भी कई फिल्में शोकेस कीं। यह साइट काफी पॉपुलर है। रजनीकांत की फिल्म Kabali के वक्त भी यह पाइरेसी साइट बहुच चर्चा में थी। बता दें, हर साल इस साइट को ब्लॉक किया जाता है। लेकिन हर बार इस साइट को अलग डोमेन के साथ ऑपरेट किया जाने लगता है।