Sarkar Box Office Collection : साउथ सुपरस्टार Thalapathy Vijay की फिल्म ‘सरकार’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म को वर्ल्डवाइड करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। 6 नवंबर को रिलीज हुई विजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर अपने पांचवें दिन में भी फिल्म का ये प्रदर्शन जारी है। फिल्म अब तक 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म सरकार हाल ही में तमिलनाडु में सरकार द्वारा घेर ली गई थी।
AIADMK सरकार के कुछ मंत्रियों ने इस फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया था। मंत्रियों ने कहा कि फिल्म में एक्टर विज माओवादी की तरह एक्ट कर रहे हैं। फिल्म के कई सीन्स से AIADMK सरकार के कई मंत्रियों को दिक्कत थी। ऐसे में इनकी मांग थी कि फिल्म के इन सीन्स को हटाया जाए। हालांकि बाद में फिल्म के मेकर्स अपनी फिल्म सरकार से वह सीन हटाने के लिए तैयार हो गए थे। इससे पहले फिल्म सरकार को लेकर खबर आई थी कि फिल्म को Tamilrockers पाइरेटेड साइट द्वारा लीक कर दिया गया है।
[bc_video video_id=”5860321127001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले इस फिल्म का एक गाना इस पाइरेटेड साइट द्वारा लीक कर दिया गया था। मेकर्स को जब इस बाबत खबर हुई तो तुरंत उन्होंने एक्शन लिया और इस साइट को ब्लॉक भी करवा दिया था। बावजूद इसके Tamilrockers ने अपने ट्विटर अकाउंट से धमकी जारी करते हुए फिल्म सरकार का HD प्रिंट जल्द लीक करने की बात कही थी। ट्वीट में कहा गया था कि जल्द ही इस फिल्म का एचडी प्रिंट आ रहा है, ‘कमिंग सून’। इतना ही नहीं Tamilrockers साइट चलाने वालों ने ‘सरकार’ के बाद रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 2.0 को लेकर भी यही कहा कि फिल्म ‘कमिंग सून’ पर है।

Tamilrockers एक मशहूर पाइरेटेड साइट है। इसमें बॉलीवुड-टॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्में लीक कर दी जाती हैं। ऐसे में फिल्ममेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। फिल्म सरकार के मेकर्स को भी ये डर था कि फिल्म लीक से कहीं बॉक्स ऑफिस पर ‘सरकार’ की कमाई के ऊपर कोई आंच न आए। ऐसे में फिल्म फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सुपरस्टार विजय की फिल्म उनके फैन्स देखने पहुंच रहे हैं।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की रस्में शुरू, यहां देखें अंदर की तस्वीरें![]()


